गडकरी परिवार को भेजा शुभकामना पत्र
नागपुर, 21 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के परिवार को भेजे शुभकामना पत्र में कहा है-‘उपनयन संस्कार ज्ञान और चेतना के द्वार खोलता है। जिम्मेदार नागरिक बनने की राह का यह आवश्यक संस्कार है।’
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पोते निनाद का शनिवार को उपनयन संस्कार किया गया। नागपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया था। व्यस्तता के चलते प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम मे शिरकत नही कर पाए। उन्होंने पत्र के माध्यम से गडकरी परिवार को शुभकामना संदेश भेजा ।
प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा है-‘सोलह संस्कारो में शामिल उपनयन संस्कार हमारी प्राचीन गुरु-शिष्य परंपरा का अहम अंग है। विद्यार्जन से जुड़े इस संस्कार से जीवन में अनुशासन, मन, कर्म, वचन में शुद्धता उत्पन्न होती है। यह संस्कार ज्ञान और चेतना के द्वार खोलता है। इस संस्कार से योग्य और जिम्मेदार व्यक्तित्व गढ़ने में सहायता मिलती है। उपनयन संस्कार चरित्र निर्माण में सहायक है।’