नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने आवास पर बधिर ओलिंपिक (डेफ ओलिंपिक) में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय दल की मेजबानी की।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, “मैं अपने उन चैम्पियनों के साथ बातचीत को कभी नहीं भूलूंगा, जिन्होंने बधिर ओलिंपिक में भारत के गौरव को और बढ़ाया है। एथलीटों ने अपने अनुभव साझा किए और मैं उनमें जुनून और दृढ़ संकल्प देख सकता था। उन सभी को मेरी शुभकामनाएं।”
उन्होंने कहा, “यह हमारे चैम्पियनों के कारण ही है कि इस बार का बधिर ओलिंपिक भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा है।”
उल्लेखनीय है कि भारत ने ब्राजील में आयोजित 24वें बधिर ओलिंपिक में आठ स्वर्ण, एक रजत और आठ कांस्य पदक सहित कुल 17 पदक जीते।