इटानगर, 21 मई (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से अरुणाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अमित शाह राज्य के तिरप, लोहित और नामसाई जिलों में कई आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
अमित शाह दिल्ली से हवाई जहाज से असम के डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर उतरे। वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिला में पहुंचे। जहां उनका मुख्यमंत्री पेमा खांडू और भाजपा के अन्य नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। अमित शाह अरुणाचल में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
अमित शाह आज केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू, मुख्यमंत्री पेमा खांडू, सांसद तापीर गावो, उपमुख्यमंत्री चोना मिन की मौजूदगी में तिरप जिला के नरोत्तम नगर स्थित रामकृष्ण मिशन स्कूल की स्वर्ण जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद गृह मंत्री शाह लोहित जिला में 51 फीट ऊंची भगवान परशुराम की प्रतिमा की नींव रखेंगे।