Sensex : जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1,539 अंक तक की गिरावट

नई दिल्ली, 19 मई (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार आज एक बार फिर जोरदार गिरावट का शिकार होकर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों जगह कारोबार में जबरदस्त कमजोरी का रुख बना रहा, जिसके कारण शेयर बाजार 2.6 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। बीएसई के सेंसेक्स में आज अधिकतम 1,539.02 अंक की और निफ्टी में अधिकतम 465.10 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

आज दिनभर के कारोबार में आईटी और मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट का रुख देखा गया। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजी 5 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, आईटीसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3.53 प्रतिशत की तेजी हासिल कर पिछले 3 साल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने में सफलता हासिल की।

इसके पहले आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 1,138.23 अंक टूटकर 53,070.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही कारोबार में हल्की खरीदारी का रुख बना, जिससे सेंसेक्स उछल कर 53,356.04 अंक के स्तर पर पहुंचा, लेकिन अगले 5 मिनट के कारोबार में ही बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक गिरकर 53,117.97 अंक के स्तर पर आ गया।

शुरुआती कारोबार से ही बाजार में लगातार खरीदारों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने का मुकाबला शुरू हो गया। लिवालों का जोर होने पर सेंसेक्स में कुछ मजबूती दिखती, तो थोड़ी ही देर में बिकवाल हावी होकर सूचकांक को नीचे धकेल देते। दोपहर 11 बजे तक शेयर बाजार में कमोबेश यही स्थिति बनी रही, लेकिन इसके बाद बाजार पर बिकवालों का कब्जा हो गया। हल्की फुल्की खरीदारी होने के बावजूद बाजार में बिकवालों ने पूरा दबाव बना दिया, जिससे सेंसेक्स लगातार नीचे की ओर लुढ़कने लगा।

दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर बाद एक बार फिर लिवाली का जोर बनता दिखा, जिससे बाजार में कुछ सुधार होने की उम्मीद बनी, लेकिन कुछ देर बाद ही बिकवाल दोबारा बाजार पर हावी हो गए। चौतरफा हो रही बिकवाली के कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 1,539.02 अंक का गोता लगाकर 52,669.51 अंक के आज के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी 15 मिनट के कारोबार में हुई मामूली खरीदारी से सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार भी हुआ और इस सूचकांक ने 1,416.30 अंक टूटकर 52,792.23 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 322.90 अंक यानी करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,917.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 5 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी पहले उछलकर 15,984.75 अंक के स्तर तक पहुंचा और फिर अगले मिनट में ही गिरकर 15,930.90 अंक के स्तर तक आ गया।

इस शुरुआती उतार चढ़ाव के बाद भी शेयर बाजार में लगातार खरीद बिक्री का दबाव बना रहा। इसकी वजह से निफ्टी की गति भी लगातार ऊपर-नीचे की बनी रही। इस दौरान खरीदारी के समर्थन से निफ्टी को मामूली तेजी भी मिली, तो बिकवाली के दबाव में इसमें गिरावट का रुख भी नजर आया। दोपहर 11 बजे तक लिवाली और बिकवाली लगभग बराबर होने की वजह से निफ्टी की गति भी थोड़ी बहुत ऊंच नीच के साथ लगभग सामान्य बनी रही, लेकिन इसके बाद शेयर बाजार पर मंदड़ियों का कब्जा हो गया, जिसकी वजह से शुरू हुई चौतरफा बिकवाली ने निफ्टी को तेजी के साथ नीचे गिरने के लिए मजबूर कर दिया।

आज का कारोबार खत्म होने के कुछ देर पहले बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी 465.10 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 15,775.20 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी 15 मिनट के कारोबार में इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण हुई खरीदारी से निफ्टी को कुछ सहारा मिला और इस सूचकांक ने 430.90 अंक की कमजोरी के साथ 15,809.40 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 28 शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुए। जबकि आईटीसी और डॉ रेड्डीज लैब ने मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार का अंत किया। इसी तरह बीएसई के मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्सों में भी आज 600 से अधिक अंक की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 602.43 अंक टूट कर 22,069.73 अंक के स्तर पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 603.74 अंक का गोता लगाकर 25,801.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स भी आज गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 5.74 प्रतिशत, मेटल सेक्टर में 4.08 प्रतिशत, मीडिया सेक्टर में 3.74 प्रतिशत और पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी तथा फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से आईटीसी 3.53 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लैब 0.61 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 0.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर विप्रो 6.25 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 5.9 प्रतिशत, इंफोसिस 5.44 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 5.43 प्रतिशत और टीसीएस 5.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *