देहरादून, 18 मई (हि.स.)। उत्तराखंड में कोरोना के बुधवार को 13 नये मामले सामने आए हैं। कोरोना से आज किसी उत्तराखंडवासी की मौत नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि आज कोरोना से 2 संक्रमित ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले इन मरीजों के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 117 हुई है। इस साल अभी तक कुल 92 हजार 624 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। आज, 18 मई को 714 सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया। यदि पिछले 24 घंटों में निगेटिव आयी रिपोर्टों की संख्या को देखें तो इसकी संख्या 906 रही।
जिलावार कोरोना के नए मरीजों की संख्या को देखें तो पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले देहरादून से आये हैं। यहां सबसे ज्यादा 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद टिहरी गढ़वाल में 1-1 मामले सामने आए हैं। आज प्रदेश के तीन जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। शेष दस जिलों में आज कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में संक्रमण दर बढ़ा है। यह बढ़कर 1.41 प्रतिशत रह गई है। जबकि रिकवरी दर 96.07 प्रतिशत रहा।
आज, 18 मई को 5 हजार 351 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाए गए। आज तक प्रदेश के 89 लाख 58 हजार 93 लोगों को टीके का एक डोज दिया जा चुका है। टीके की दोनों डोज लेने वाले लोगों की संख्या 82 लाख 72 हजार 776 हो गई है। 5 लाख 33 हजार 770 लोगों को अभी तक बूस्टर डोज भी लगाया जा चुका है।