नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के मोरबी में नमक बनाने वाली फैक्ट्री की दीवार गिरने के हादसे में 12 मजदूरों की हुई मौत पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा कि मोरबी में दीवार गिरने से हुई त्रासदी हृदय विदारक है। दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। वे घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। स्थानीय अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
एक अन्य ट्वीट में मुआवजे की घोषणा करते हुए मोरबी में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की ओर से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।