-नो मैंस लैंड इलाके में रहने वाले 59 परिवारों को बचाने में जुटा बीएसएफ
करीमगंज (असम), 18 मई (हि.स.)। राज्य में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात के चलते 26 जिले बाढ़ की चपेट में आ गये हैं। इस कड़ी में करीमगंज जिला में भी बाढ़ की स्थिति ने भयानक रूप ले लिया है। जिले से लगने वाले अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती कई इलाकों के नोमैंस लैंड के लोग इस बार कुशियारा नदी के पानी के कारण बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।
सीमा पर तैनात बीएसएफ की सात नंबर बटालियन के जवान बाढ़ से नो मैंस लैंड में फंसे लोगों को बचाने के लिए इलाके में स्थायी तटबंध बनाने में जुटे हुए हैं।
गौरतलब है कि उत्तर करीमगंज जिला के लक्षीबाजार गांव पंचायत के तहत भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगाये गये कंटीले तार के बाहर नो मेंस लैंड पर लाफसाइल न गांव में 59 भारतीय परिवार रहते हैं। इस बार कुसियारा नदी में पानी बढ़ने से इन लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है।
वहीं, उत्तर करीमगंज जिला के विभिन्न स्थानों पर कुसियारा नदी के किनारे बनाए गये तटबंध के ऊपर पानी पहुंच गया है। जिसके चलते स्थानीय लोग जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। जिला प्रसासन बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में जुटा हुआ है।