प्रयागराज, 17 मई (हि.स.)। क्षेत्रीय रेल सुरक्षा बल प्रशिक्षण केन्द्र सूबेदारगंज में आयोजित अन्तर मण्डलीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच प्रयागराज मण्डल ने झांसी मंडल को हराकर जीत दर्ज की।
उक्त प्रतियोगिता में प्रयागराज, आगरा, झांसी मण्डल, मुख्यालय तथा रेलवे सुरक्षा विशेष बल की कुल 05 टीमों के खिलड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल झांसी व प्रयागराज मण्डल के बीच खेला गया। जिसमें प्रयागराज मण्डल ने सीधे सेटों 25-11, 25-21 में झांसी मण्डल को हराकर अन्तर मण्डलीय बॉलीबाल प्रतियोगिता जीती।
प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवीन्द्र वर्मा ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उप निरीक्षक सूरज मीना मुख्यालय को चुना गया। फाइनल मैच का ’’मैन ऑफ द मैच’’ कॉस्टेबल संदीप पाल प्रयागराज मण्डल को चुना गया। उक्त प्रतियोगिता में से श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कर रेसुब उत्तर मध्य रेलवे की टीम तैयार की गयी जो अखिल भारतीय रेसुब बॉलीबाल प्रतियोगिता में भाग लेगे। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, वरिष्ठ मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।