असमः लमडिंग-बदपुर पहाड़ी रेल खंड की मरम्मत में जुटा पूसीरे प्रशासन

गुवाहाटी, 17 मई (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) के लमडिंग-बदपुर पहाड़ी रेलखंड भारी बारिश और 50 से अधिक स्थानों पर हुए भूस्खलन के चलते पूरी तरह से ठप हो गया है। जिसकी वजह से असम के बराक घाटी, डिमा हसाउ जिला के साथ ही मणिपुर और मिजोरम से रेल संपर्क पूरी तरह से कट गया है। वहीं, भारी बरसात के चलते सड़क मार्ग भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। कई स्थानों पर भूस्खलन से सड़कें बंद हो गयी हैं।

सड़क और रेलमार्ग बंद होने के चलते देश के इस पहाड़ी हिस्से में अत्यावश्यक सामानों की आवाजाही पर भी असर पड़ने की संभावना जतायी जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी भी सामान की कमी को लेकर कोई मामला सामने नहीं आया है।

दूसरी ओर पूसीरे का कहना है कि रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है, हालांकि इसमें समय लगने वाला है। बावजूद पूसीरे का क्रूऔर प्रशासन ट्रेन सेवाओं को बहाल करने के अपने प्रयास में लगा हुआ है। पूसीरे के कहना है कि विभिन्न एजेंसियों की मदद से पहाड़ी रेलखंड में बचाव अभियान में, सभी फंसे हुए यात्रियों को न्यू हाफलोंग, न्यू हरंगाजाओ और डिटेकचोरा स्टेशनों से निकाला गया है।