देहरादून, 16 मई (हि.स.)। उत्तराखंड में कोरोना महामारी की रफ़्तार लगातार कम हो रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के कुल 11 नए मामले सामने आए हैं। आज भी कोरोना से राज्य में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि आज एक मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले इन मरीजों के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 127 हो गई है। इस साल अभी तक कुल 92 हजार 635 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। आज यानि 16 मई को एक हजार 259 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। यदि पिछले 24 घंटों में निगेटिव आयी रिपोर्टों की संख्या को देखें तो इसकी संख्या एक हजार 124 रही।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के मात्र चार जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। शेष नौ जिलों में कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं। जिन चार जिलों कोरोना के नए मामले सामने आएं हैं, उसमें सबसे ज्यादा देहरादून में आठ मामले आए हैं।
इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी और उधमसिंह नगर में 1-1 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में संक्रमण की दर 0.97 प्रतिशत रही है। जबकि रिकवरी दर 96.06 प्रतिशत रही है।
आज छह हजार 359 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। आज तक प्रदेश के 89 लाख 59 हजार 582 लोगों को टीके का एक डोज दिया जा चुका है। जबकि टीके की दोनों डोज लेने वाले लोगों की संख्या 82 लाख 75 हजार 568 हो गई है। अब तक 5 लाख 35 हजार 848 लोगों को बूस्टर डोज भी लगाया जा चुका है।