टेस्ला के सीईओ मस्क पर नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट के उल्लंघन का आरोप
सैन फ्रांसिस्को, 16 मई (हि.स.)। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की 44 अरब डॉलर की डील फाइनल होने से पहले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क कानूनी पचड़े में उलझ गए हैं। दरअसल एलन मस्क ने पिछले दिनों इस डील पर अस्थायी रोक को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने इसकी वजह फर्जी ट्विटर अकाउंट बताई। ट्विटर ने एलन मस्क के इन कदमों को आंतरिक नियमों का उल्लंघन माना है।
ट्विटर लीगल टीम का आरोप है कि एलन मस्क ने कुछ ट्वीट के जरिए कंपनी के साथ हुए नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है। एलन मस्क ने हाल ही में कहा था कि फेक अकाउंट्स का डेटा नहीं मिलने तक इस डील को होल्ड कर दिया गया है। डील के अधर पर होने का खुलासा होने के बाद ट्विटर के शेयर में करीब 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
ट्विटर ने हाल ही में अपनी फाइलिंग में खुलासा किया है कि 2022 की पहली तिमाही में उसके मोनेटाइजेबल डेली एक्टिव यूजर्स में स्पैम अकाउंट (बॉट्स) की संख्या पांच फीसदी से कम हैं। मगर यह महज अनुमान है। यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है। इसके बाद मस्क ने कहा था- ट्विटर पर स्पैम या फेक अकाउंट क्या वाकई पांच प्रतिशत से कम हैं, इसकी सही गणना का विवरण सामने नहीं आया है। इसके मिलने तक यह डील होल्ड पर रहेगी।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। अब इस कानूनी नोटिस पर दुनिया भर की नजर है। बड़ा सवाल यह है कि क्या ट्विटर अधिग्रहण सौदा रद्द होने जा रहा है?