जेट फ्यूल के दाम में 5 फीसदी का इजाफा, महंगा होगा हवाई सफर

जेट फ्यूल की कीमत में 6,188 रुपये प्रति किलोलीटर तक की बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली, 16 मई (हि.स.)। रूस-यूक्रेन संकट के बीच हवाई जहाज में सफर करने वालों के लिए झटका देने वाली खबर है। विमान ईंधन यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) के दाम में फिर इजाफा हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने एटीएफ की कीमत में 5 फीसदी करीब 6,188 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की है। विमान ईंधन की बढ़ी हुई दर सोमवार से लागू हो गई है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत बढ़कर 1.23 लाख रुपये प्रति किलोलीटर पहुंच गई है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इसकी कीमत 1,21,847.11 रुपये प्रति किलोलीटर, जबकि कोलकाता में 1,27,854.60 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,27,286.13 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही इस साल एटीएफ की कीमत में नौवीं बार इजाफा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि इस साल एटीएफ की कीमत में नौवीं बार इजाफा हुआ है। इससे पहले 16 मार्च को एटीएफ की कीमत में 18.3 फीसदी और एक अप्रैल को 2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, 16 अप्रैल को इसकी कीमत में 0.2 फीसदी का इजाफा हुआ था। एटीएफ की कीमत में 61.7 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है, जो 72,062 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 1.23 लाख रुपये प्रति किलोलीटर पहुंच गई है।

दरअसल किसी भी विमानन कंपनी की परिचालन लागत में एटीएफ की हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी होती है। ऐसे में विमान ईंधन की कीमत बढ़ने से हवाई किराया बढ़ना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *