नई दिल्ली, 16 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि सियासी दल और उनके राजनीतिक नायक ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और बहुलता के लिए वास्तविक खतरा हैं।
प्रधान ने ट्वीट कर कहा, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पैरोकार ही आज अभिव्यक्ति की आजादी और सबको साथ लेकर चलने के विचार के लिए वास्तविक खतरा है। महाविकास अघाड़ी (एमवीए), आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) तक सभी विपक्षी दलों के राजनीतिक आका सोशल मीडिया पर आलोचनाओं और फालतू पोस्टों के खिलाफ अभियान तेज किए हुए है।”
उन्होंने आगे कहा, “ मैं अपमानजनक टिप्पणियों और नफरत को बढ़ावा देने वाले पोस्ट का पैरोकार नहीं हूं, लेकिन शरद पवार और अरविंद केजरीवाल जैसे लोग इन मसलों को पर पीछा करने, गिरफ्तारी और पलटवार करने के साथ बहुत दूर तक ले गए हैं। क्या उनका सम्मान इतना नाजुक है? यह उत्कृष्ट उदाहरण है, जब अहंकार नियंत्रण से बाहर हो जाता है तो क्या होता है।”
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में पुलिस ने एक मराठी अभिनेत्री को एनसीपी नेता शरद पवार के खिलाफ टिप्पणी मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री दिल्ली केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी करने पर दिल्ली में भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा पर पंजाब पुलिस ने कार्रवाई की थी।