देहरादून, 15 मई (हि.स.)। देश-दुनिया से चार धाम यात्रा पर लगातार श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाइयां न हो इसके लिए सरकार कई कदम उठा रही है। कपाट खुलने से लेकर आज 15 मई तक बाबा बदरीनाथ और केदारनाथ के करीब सवा तीन लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुले थे। आठ मई से 15 मई शाम चार बजे तक एक लाख 36 हजार 972 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जबकि 15 मई को शाम चार बजे तक श्री बदरीनाथ धाम में 14 हजार 479 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये हैं।
श्री केदारनाथ धाम के कपट छह मई को खुले थे। तब से आज शाम चार बजे तक कुल एक लाख 81 हजार 120 श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये हैं। आज यानी 15 मई को शाम 4 बजे तक केदारनाथ में 11 हजार 976 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये हैं। इस तरह अब तक दोनों धाम में कुल 3 लाख 81 हजार 92 तीर्थयात्री बाबा के दर्शन करने पहुंच चुके हैं।