जम्मू, 15 मई (हि.स.)। शहर के बाहरी इलाके कुंजवानी चौक के नजदीक एक कूड़े के ढेर से रविवार को मोर्टार शैल बरामद होने से हड़कंप मच गया। पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंचकर सुरक्षित तरीके से मोर्टार शैल को निष्क्रिय किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत पड़ते कुंजवानी चौक पर कूड़े के ढेर के नजदीक से सफाई के दौरान एक मोर्टार शैल मिला। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को भी घटनास्थल पर बुला लिया। इस दौरान पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए कुंजवानी-सिदड़ा मार्ग पर यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया। बम निरोधक दस्ता ने 20 मिनट में मोर्टार शैल को निष्क्रिय कर दिया गया। इसके बाद कुंजवानी-सिदड़ा मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया।
जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली ने बताया कि मोर्टार शैल पुराना और जंग लगा हुआ है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। फिलहाल इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। शहर में पहले से ही पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।