उक्त जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव आर.पी शुक्ला ने देते हुए बताया कि 10 से 15 मई तक महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित “24वीं यूथ नेशनल वालीबाल चैम्पियनशिप“ में उत्तर प्रदेश की बालक एवं बालिकाओं की टीमें प्रतिभाग की। जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य की बालिका वॉलीबाल टीम में प्रयागराज जनपद की दो बालिका खिलाड़ी सोनम शर्मा व जया गुप्ता को चयनित किया गया है और वह यूपी की बालिका वॉलीबाल टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश राज्य के यूथ वॉलीबाल टीम का कैम्प झांसी जनपद के मेजर ध्यांनचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम में 24 अप्रैल से 8 मई तक लगाया गया था। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपद के बालक और बालिका खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। प्रशिक्षण के उपरांत 8 मई को अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय यूथ चैम्पियनशिप में उप्र की वॉलीबाल टीम से प्रतिभाग किये है। शिविर में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश की वॉलीबाल टीम में उनका चयन किया गया है।
प्रयागराज से दोनों बालिका खिलाड़ी सोनम शर्मा व जया गुप्ता के चयनित होने पर जिला वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष प्रभात राय, पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी व चेयरमैन जार्डन.एच.नाथ, संगठन सचिव प्रमोद राय, विजया सिंह, निहारिका यादव, प्रभाकर चौबे, कोषाध्यक्ष के.बी.एल.श्रीवास्तव, सी.पी मिश्रा, पंकज शुक्ला, फूलचंद गुप्ता, अल्ताफ अली, रामाश्रय राय, पंकज त्रिपाठी सुरेंद्र यादव व स्टेडियम कोच आशीष यादव आदि ने दोनो खिलाड़ियों को बधाइयां दी है।