Cricket : आदर्श की गेंदबाजी के साथ ही शानदार रही बल्लेबाजी, पार्थ ने जीता मैच

लखनऊ, 13 मई (हि.स.)। अंडर 16 काल क्रिकेट लीग मैच में आदर्श राय की शानदार गेंदबाजी के साथ ही धुआंधार बल्लेबाजी से पार्थ क्रिकेट एकेडमी ने विजन क्रिकेट क्लब को सात विकेट से मात दे दी।

विजन क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 123 रन बनाये। इसमें सर्वाधिक आर्यन मिश्रा ने 26 रन, आमिर अंसारी ने 15 रन का योगदान दिया। वहीं पार्थ के गेंदबाज अंशुल ने 37 रन देकर 3 विकेट लिये, जबकि आदर्श राय ने 16 रन देकर दो विकेट लिये।

पार्थ की टीम ने तीन विकेट खोकर ही कुल 124 रन बना लिये और मैच को सात विकेट से जीत लिया। मैन आफ द मैच का खिताब पाने वाले आदर्श राय ने 17 गेंद पर 24 रन बनाते हुए नाट आउट रहे। वहीं ओपनर अंशेन्द्र ने 50 रन का योगदान दिया। शाश्वत ने 27 रन बनाये।