Election Commission : राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को होगा मतदान

नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। चुनाव आयोग ने गुरुवार को 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर होने वाले द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इन सभी सीटों के लिए 10 जून (शुक्रवार) को मतदान होगा और उसी दिन नतीजे आएंगे।

यह सीटें जून और अगस्त के बीच अलग-अलग तारीखों पर सदस्यों के सेवानिवृत्त होने के कारण खाली होंगी। इस सीटों से सेवानिवृत्त होने वालों में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, कांग्रेस नेता अंबिका सोनी, पी चिदंबरम, जयराम रमेश और कपिल सिब्बल और बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा प्रमुख हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार आंध्र प्रदेश से चार, तेलंगाना से दो, छत्तीसगढ़ से दो, मध्य प्रदेश से तीन, तमिलनाडु से छह, कर्नाटक से चार, ओडिशा से तीन, महाराष्ट्र से छह, पंजाब से दो, राजस्थान से चार, उत्तर प्रदेश से 11, उत्तराखंड से एक, बिहार से पांच, झारखंड से दो और हरियाणा से दो सदस्यों का कार्यकाल जून या अगस्त में समाप्त हो रहा है। इन सभी सीटों के लिए 24 मई को अधिसूचना जारी होगी। 10 जून को मतदान होगा।

जूलाई एवं अगस्त में जिन राज्यसभा सदस्यों को कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनके नाम इस प्रकार हैं- आंध्र प्रदेश से प्रभु सुरेश प्रभाकर, टी.जी. वेंकटेश, यलमंचिली सत्यनारायण चौधरी, वेणुंबका विजय साई रेड्डी; तेलंगाना से लक्ष्मीकांत राव, श्रीनिवास धर्मपुरी; छत्तीसगढ़ से छाया वर्मा, रामविचार नेताम; मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, मोबशर जावेद अकबर, संपतिया उइके; तमिलनाडु सो टी.के.एस. एलंगोवन, ए नवनीतकृष्णन, आर.एस. भारती, एस.आर. बालासुब्रमण्यम, ए विजयकुमार, के.आर.एन. राजेशकुमार; कर्नाटक के.सी. राममूर्ति, जयराम रमेश, ऑस्कर फर्नांडीस (13.09.2021 से रिक्त), निर्मला सीतारमण; ओडिशा से नेकांति भास्कर राव, प्रसन्ना आचार्य, सस्मित पात्रा; महाराष्ट्र से पीयूष गोयल, पी चिदंबरम, प्रफुल्ल पटेल, विकास हरिभाऊ महात्मे, संजय राउत, विनय सहस्रबुद्धे; पंजाब से अंबिका सोनी, बलविंदर सिंह; राजस्थान से ओमप्रकाश माथुर, अल्फोंस कन्ननथनम, रामकुमार वर्मा, हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर; उत्तर प्रदेश से रेवती रमन सिंह, सुखराम सिंह, सैयद जफर इस्लाम, विशंभर प्रसाद निषाद, कपिल सिब्बल, अशोक सिद्धार्थ, जय प्रकाश, शिव प्रताप, सतीश चंद्र मिश्र, संजय सेठ, सुरेंद्र सिंह नागर; उत्तराखंड से प्रदीप टम्टा; बिहार से गोपाल नारायण सिंह, सतीश चंद्र दुबे, मीसा भारती, रामचंद्र प्रसाद सिंह, शरद यादव (04.12.2017 से रिक्त); झारखंड से महेश पोद्दार, मुख्तार अब्बास नकवी; हरियाणा से दुष्यंत गौतम, सुभाष चंद्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *