Covid19 : उत्तराखंड : कोरोना के आज 11 नये मामले आए सामने

देहरादून, 12 मई (हि.स.)। उत्तराखंड में कोरोना के नये मामले घटे हैं। आज प्रदेश भर में कोरोना के 11 नये मामले सामने आए हैं। आज भी कोरोना से किसी उत्तराखंडवासी की मौत नहीं हुई है।

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया कि आज कोरोना से 14 संक्रमित ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले इन मरीजों के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 89 रह गई है। इस साल अभी तक कुल 92 हजार 574 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। आज, 12 मई को 2 हजार 210 सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया। यदि पिछले 24 घंटों में निगेटिव आयी रिपोर्टों की संख्या को देखें तो इसकी संख्या 2 हजार 178 रही।

जिलावार कोरोना के नए मरीजों की संख्या को देखें तो पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले अल्मोड़ा से आये हैं। यहां सबसे ज्यादा 4 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद देहरादून-नैनीताल में 3-3 मामले सामने आए हैं। वहीं हरिद्वार में 1 संक्रमित मिले। शेष नौ जिलों में आज कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज भी राज्य में संक्रमण की दर घटा है। यह घटकर 0.50 प्रतिशत रह गई है। जबकि रिकवरी दर 96.10 प्रतिशत रहा।

12 मई को 19 हजार 892 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाए गए। आज तक प्रदेश के 89 लाख 40 हजार 231 लोगों को टीके का एक डोज दिया जा चुका है। वहीं टीके की दोनों डोज लेने वाले लोगों की संख्या 82 लाख 55 हजार 952 हो गई है। वहीं 5 लाख 26 हजार 293 लोगों को अभी तक बूस्टर डोज भी लगाया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *