Narendra Modi: नर्सिंग स्टाफ का समर्पण और करुणा अनुकरणीयः प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नर्सिंग स्टाफ का समर्पण और करुणा अनुकरणीय है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, हमारे ग्रह को स्वस्थ रखने में नर्सों की अहम भूमिका है। उनका समर्पण और करुणा अनुकरणीय है। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी सभी नर्सिंग स्टाफ को उनके असाधारण काम के लिए हमारी प्रशंसा को दोहराने का दिन है।