बैंकॉक, 11 मई (हि.स.)। लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद, भारतीय बैडमिंटन टीम को बुधवार को यहां चल रहे उबेर कप 2022 के अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 5-0 से हार का सामना करना पड़ा।
ग्रुप डी मैच में, विश्व के सातवें नंबर की भारतीय दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु को एन से-यंग ने 42 मिनट तक चले मैच में 21-15, 21-14 से हराया।
दूसरे मुकाबले में श्रुति मिश्रा और सिमरन सिंघी की महिला युगल जोड़ी को ली सो-ही और शिन सेउंग-चान ने 39 मिनट तक चले मैच में 13-21, 12-21 से हराया।
तीसरे मैच में किम गा-यून ने आकर्षि कश्यप को 30 मिनट तक चले मुकाबले में 21-10, 21-10 से हराया।
इसके बाद चौथे मुकाबले में तनीषा क्रैस्टो और ट्रीसा जॉली की भारतीय जोड़ी 36 मिनट तक चले मैच में किम हाय-जोंग और कोंग ही-योंग से 21-14, 21-11 से हार गई।
अंतिम मुकाबले में अश्मिता चालिहा को सिम यू-जिन ने 21-18, 21-17 से हराया। यह मुकाबला 39 मिनट तक चला।
इससे पहले टीम इंडिया ने कनाडा और अमेरिका के खिलाफ जीत के साथ चल रहे उबर कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी।