Abhishek Banerjee : टीएमसी सांसद अभिषेक के सुरक्षा गार्ड ने गुवाहाटी में पत्रकारों के साथ किया दुर्व्यवहार

गुवाहाटी, 11 मई (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद और पार्टी के प्रमुख नेता अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में सुरक्षा गार्डों ने बुधवार को गुवाहाटी में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया। इसको लेकर पत्रकारों में भारी रोष है। पत्रकारों ने टीएमसी के कार्यक्रम बहिष्कार किया है।

अभिषेक बनर्जी पार्टी के प्रचार के लिए गुवाहाटी पहुंचे। आयोजन स्थल पर मौजूद पत्रकारों के साथ सुरक्षा कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया। टीएमसी के असम प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा तथा सांसद अभिषेक बनर्जी एवं वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सुरक्षा कर्मी न केवल कार्यरत पत्रकारों को गाली दे रहे थे, बल्कि उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल रहे थे।

गुवाहाटी के माछखोवा आईटीए सेंटर में टीएमसी के कार्यक्रम के कवरेज के लिए पत्रकारों के साथ अभिषेक बनर्जी के सुरक्षा गार्डों ने कई बार दुर्व्यवहार किया। असम के समाचार जगत, विभिन्न पत्रकार संगठनों, राजनीतिक दलों और अन्य संगठनों ने इसकी कड़ी निंदा की है। सभी ने तृणमूल नेतृत्व से इसके लिए माफी मांगने की मांग की है।

गुवाहाटी प्रेस क्लब ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। अध्यक्ष मनोज कुमार नाथ और महासचिव संजय रॉय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ किया गया दुर्व्यवहार निंदनीय है। दोनों ने टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी से पत्रकारों से माफी मांगने की मांग की है। कांग्रेस ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है।

बाद में अभिषेक बनर्जी, टीएमसी प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा, सुष्मिता देब समेत अन्य नेताओं ने मीडिया के सामने आकर इस घटना के लिए क्षमा मांगते हुए भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होने का विश्वास दिलाया।

उल्लेखनीय है कि असम में अपने सांगठनिक आधार को मजबूत करने की कोशिश में जुटी पार्टी के पहले कदम में इस तरह की गलती को सहज रूप से असमिया समाज ने नहीं लिया है। राज्य भर में विभिन्न दल एवं संगठनों ने आज इस घटना की निंदा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *