श्रीलंका में हालात बेकाबू, मंत्रियों के घर फूंके, सांसदों को नंगाकर पीटा

-सरकार ने सड़कों पर सेना को उतारा, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश

कोलंबो, 11 मई (हि.स.)। आर्थिक और राजनीतिक संकट से घिरे श्रीलंका में हालात बेकाबू हो गए हैं। गुस्साई भीड़ ने मंत्रियों के घर फूंक दिए हैं। कई सांसदों को नंगाकर पीटा गया है। सरकार ने सड़कों पर सेना को उतारा है और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं।

श्रीलंका में प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफा देने के बाद उपद्रव जारी है। राजपक्षे के सरकारी आवास को फूंकने के बाद अब सनथ निशांता, जॉनसन फर्नांडो, प्रसन्ना राणातुंगा सहित कई मंत्रियों के घर फूंक दिए गए। जनता का गुस्सा सत्तारूढ़ दल के सांसदों को पर फूटा है। कई सासंदों को जान बचाकर भागना पड़ा।कुछ सांसदों को नंगाकर पीटे जाने के फोटो और वीडियो वायरल हुए हैं। इस हिंसा में अब तक दस लोगों की मौत और सैकड़ों लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।

हालात को काबू करने के लिए थलसेना, वायुसेना और नौसेना को उतारा गया है। रक्षा मंत्रालय ने सैनिकों को आदेश दिए हैं कि लूटपाट करने वालों, राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों और उपद्रव करने वालों को देखते ही गोली मार दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *