चंडीगढ़, 11 मई (हि.स.)। पंजाब से सटे पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके से बीती रात एक ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे बीएसएफ ने करीब 15 मिनट तक पीछा करके वापस भगा दिया।
जानकारी के अनुसार बीएसएफ के जवान सामान्य रूप से मंगलवार की रात सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान फिरोजपुर सेक्टर अंतर्गत बीओपी जैन मोहम्मद चौकी के क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन दाखिल हुआ। पाकिस्तान की तरफ से आए इस ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग करके भगा दिया।
इसके बाद बुधवार की सुबह बीएसएफ ने फिरोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्च आपरेशन चलाया। आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान द्वारा ड्रोन की मदद से भारतीय सीमा में स्थित खेतों में कुछ संदिग्ध सामान गिराया गया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।