नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। वर्तमान में अतिरिक्त सदस्य (दूरसंचार)/रेलवे बोर्ड के रूप में कार्यरत अरुणा सिंह ने बुधवार को रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (आरसीआईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया।
अरुणा सिंह इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ सिग्नल इंजीनियर्स (आईआरएसएसई) के 1985 बैच की अधिकारी हैं और दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में स्नातक हैं। उत्तर रेलवे क्षेत्र से अपने करियर की शुरुआत करते हुए अरुणा सिंह ने भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों और विभागों में कार्य किया है।
रेलटेल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में, आरसीआईएल की नई सीएमडी अरुणा सिंह ने कहा, “रेलटेल वास्तव में व्यापार के लिहाज से अच्छा कर रही है और मुझे विश्वास है कि यह टीम ‘ग्राहक पहले’ थीम के साथ गति को जारी रखने में सक्षम होगी। सेवाओं की हमारी समय पर डिलीवरी और परियोजनाओं का निष्पादन भारत के प्रमुख दूरसंचार / आईसीटी प्लेयर्स के बीच आरसीआईएल के ब्रांड नाम को मजबूत करेगा। रेलटेल देश में हो रहे डिजिटल परिवर्तन में सबसे आगे रहेगा।