Supreme Court : दो हाई कोर्टों के 13 एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त की सिफारिश

नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दो हाई कोर्टों के 13 एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है।

मंगलवार को कॉलेजियम की बैठक में मद्रास हाई कोर्ट के नौ और केरल हाई कोर्ट के चार एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की गई। कॉलेजियम ने केरल हाई कोर्ट के जिन चार एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है, उनमें जस्टिस मुरली पुरुषोत्तमन, जस्टिस जियाद रहमान एए, जस्टिस करुणाकरण बाबू और जस्टिस कौसर एडाप्पागथ शामिल हैं। इसके अलावा कॉलेजियम ने मद्रास हाई कोर्ट के जिन नौ एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है, उनमें जस्टिस गोविंदराजुलु चंद्रशेखरन, जस्टिस वीरासामी सिवाज्ञानम, जस्टिस गनेशन इलेनगोवन, जस्टिस अनंती सुब्रमण्यम, जस्टिस कन्नाम्मई शनमुगा सुंदरम, जस्टिस सती कुमार सुकुमार कुरुप, जस्टिस मुरली शंकर कुप्पुराजू, जस्टिस मंजूला रामाराजू नलैया और जस्टिस तमिलसेल्वी टी वालायापलायम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *