नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाजी आंकड़ा दर्ज किया।
बुमराह ने केकेआर के खिलाफ अपने चार ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। यह आईपीएल का पांचवां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा भी था।
आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के नाम है, जिन्होंने 2019 में अपने चार ओवरों में 12 रन देकर 6 विकेट हासिल किये थे। जबकि पाकिस्तान के सोहेल तनवीर 2008 में 6/14 के आंकड़े के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा 2016 में 6/19 के आंकड़े के साथ तीसरे और भारत के अनिल कुंबले 2009 में 5/5 के आंकड़े के साथ पांचवें स्थान पर हैं
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने वेंकटेश अय्यर (43), नीतिश राणा (43), अजिंक्या रहाणे (25) और रिंकू सिंह (नाबाद 23) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया।
मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5, कुमार कार्तिकेय ने 2 और डैनियल सैम्स व मुरूगन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में मुंबई की टीम 17.3 ओवरों में 113 रनों पर सिमट गई। मुंबई की तरफ से ईशान किशन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 51 रन बनाए। केकेआर की तरफ से पैट कमिंस ने 3, आंद्रे रसल ने 2, टिम साउदी और वरूण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया।