नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। पिछले तीन कारोबारी दिनों में शेयर बाजार में जारी गिरावट से निवेशकों को 11.22 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 105.82 अंक गिरकर 54,364.85 के स्तर पर बंद हुआ।
इसके पहले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन और पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इन तीन दिन में सेंसेक्स में कुल 1,337.38 अंक यानी 2.40 फीसदी की गिरावट आई है। सेंसेक्स में गिरावट का असर शेयर बाजार के पूंजीकरण पर भी पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) इन तीन कारोबारी दिन में 11,22,389.2 करोड़ रुपये घट चुका चुका है। इस समय 30 शेयरों पर आधारित बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,48,42,500.17 करोड़ रुपये रह गया है।