तामुलपुर/अमीनगांव (असम), 09 मई (हि.स.)। दो दिवसीय असम दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को अपने दूसरे कार्यक्रम के तहत नवगठित तामूलपुर जिला में पहुंचे, जहां पर उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के केंद्रीय भंडार एवं वर्कशॉप भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, असम सरकार के कई मंत्री, बीटीसी के सीईएम प्रमोद बोड़ो समेत अन्य कई नेता एवं अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर आयोजित समारोह को गृहमंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।
इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने अर्धसैनिक बलों की 107 कैंटीन के लिए खादी और ग्रामोद्योग के खुदरा आउटलेट का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री के मार्गदर्शन में ही बीटीआर समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। जिसके चलते बीटीसी इलाके में शांति और स्थिरता आई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री के मार्गदर्शन और नेतृत्व ने हमें असम के विकास के लिए समर्पित रूप से काम करने के लिए प्रेरित किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रस्तावित बीएसएफ का वर्कशाप तामुलपुर के आर्थिक विकास को गति देगा। हमारी सरकार बीटीआर और असम के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं, दूसरी ओर एक अन्य कार्यक्रम के तहत कामरूप जिला मुख्यालय अमीनगांव में गृहमंत्री अमित शाह ने जनगणना संचालन निदेशालय, असम के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। अमित शाह ने भारत के महापंजीयक कार्यालय की नई वेबसाइट – http://censusindia.gov.in का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने भारत के महापंजीयक को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने असम को इस अत्याधुनिक कार्यालय के बुनियादी ढांचे के लिए सक्षम बनाने में निरंतर समर्थन दिया।
इस मौके पर असम सरकार के मंत्री चंद्र मोहन पटवारी, गुवाहाटी की सांसद क्वीन ओझा, रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त डॉ विवेक जोशी; निदेशक, जनगणना संचालन, असम, नारायण कोंवर समेत अन्य सम्मानित अतिथि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद