मुंबई, 9 मई (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में रविवार का दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए दोहरी खुशी लेकर आया। आरसीबी ने पहले सनराइजर्स हैदराबाद को 67 रनों से हराया और फिर उसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी मैच में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। डु प्लेसिस ने मैच में 300 चौकों के आंकड़े को छुआ।
आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस ने इस मैच में पारी की शुरूआत की और शुरू में ही विराट कोहली को गोल्डन डक पर गंवाने के बावजूद अपनी टीम को 20 ओवरों में 3 विकेट पर 192 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में भूमिका निभाई।
डु प्लेसिस ने केवल 50 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाकर लीग में 300 चौकों के मील के पत्थर को हासिल किया।
आरसीबी के कप्तान ने आईपीएल में अपना 25वां अर्धशतक और सीजन का तीसरा अर्धशतक बनाया। इस मुकाबले में आरसीबी ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 19.2 ओवरों में 125 रनों पर सिमट गई।