कार्बी आंगलोंग (असम), 08 मई (हि.स.)। एक बार फिर पहाड़ी जिला कार्बी आंगलोंग में शांति कायम होती नजर आ रही है। रविवार को बोकाजान पुलिस थाना परिसर में सेना के ब्रिगेडियर शैलेंद्र तिवारी, सीआरपीएफ के डीआईजी, कार्बी आंगलोंग के पुलिस अधीक्षक पुष्पराज सिंह, असम रायफल के सीओ के साथ ही बोकाजान थाना के प्रभारी अधिकारी मौब्लिक ब्रह्म की उपस्थिति में विद्रोही संगठन अनला के 13 कैडर ने हथियारों समेत आत्मसमर्पण कर दिया।
आत्मसमर्पण करने वाले कैडरों ने चार एके सीरीज की राइफलें, चार पिस्तौल, एक रिवॉल्वर के साथ चार एके सीरीज की मैगजीन और जीवित कारतूस पुलिस और असम रायफल के आला अधिकारियों को सौंपीं।उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कार्बी आंगलोंग जिला में कई विद्रोही संगठन आत्मसमर्पण कर देश की मुख्यधारा में लौट चुके हैं। पुलिस का कहना है कि आत्मसमर्पण करने वाले कैडरों के इस कदम से जिला में शांति की स्थित बहाल होने के साथ ही विकास के रास्ते खुलेंगे।