Sensex : गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,115 अंक तक लुढ़का

नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। निगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट्स के कारण घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को दिनभर की उठापटक के बाद 1.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। आज का कारोबार खत्म होने के समय बीएसई के सेंसेक्स में 1.56 प्रतिशत यानी 866.65 अंक और एनएसई के निफ्टी में 1.63 प्रतिशत यानी 271.4 अंक की गिरावट दर्ज की गई। इसके पहले बिकवाली के दबाव के कारण सेंसेक्स 1,115 अंक से अधिक और निफ्टी 341 अंक से अधिक लुढ़क गया था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 773.94 अंक की कमजोरी के साथ 54,928.29 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के साथ ही खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को ऊपर उठाने की कोशिश की। इस लिवाली के सपोर्ट से अगले 20 मिनट के कारोबार में सेंसेक्स 55,070.12 अंक के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद मंदड़िये बाजार पर हावी हो गए और सेंसेक्स में लगातार गिरावट आती चली गई। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स दोपहर 11:30 बजे तक 1,115.48 अंक का गोता लगाकर आज के सबसे निचले स्तर 54,586.75 अंक तक पहुंच गया था।

इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने एक बार फिर जोर लगाया और आक्रामक तरीके से लिवाली करके सेंसेक्स की स्थिति में सुधार लाने की कोशिश की। आज पूरे दिन के कारोबार में कभी लिवाल बाजार पर हावी होने की कोशिश करते, तो कभी बिकवाली का दबाव बन जाता, जिसकी वजह से सेंसेक्स की गति में भी लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनती रही। हालांकि आज के कारोबार के आखिरी वक्त में हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स दिन के सबसे निचले स्तर से करीब 250 अंक की रिकवरी करके 866.65 अंक की कमजोरी के साथ 54,835.58 अंक के स्तर पर कारोबार खत्म करने में सफल रहा।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 267.10 अंक की गिरावट के साथ 16,415.55 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी खरीदारी का मामूली सहारा मिला। इस खरीदारी के बल पर शुरुआती 20 मिनट में ही ये सूचकांक उछल कर 16,482.80 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई और कारोबार पर मंदड़िये हावी हो गए।

लगातार हो रही इस बिकवाली के कारण कारोबार के पहले घंटे में ही निफ्टी 1.94 प्रतिशत लुढ़क कर 323.20 अंक की कमजोरी के साथ 16,359.45 अंक के स्तर तक आ गया। हालांकि इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी शुरू करके बाजार को सहारा देने की कोशिश की, जिससे निफ्टी की गिरावट पर कुछ समय के लिए ब्रेक लग गया। इसके बाद खरीदारी का जोर ज्यादा देर नहीं चला और मंदड़िये दोबारा बाजार पर हावी हो गए।

मंदड़ियों की ओर से शुरू की गई तेज बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर में ही निफ्टी 341.75 अंक फिसल कर आज के न्यूनतम स्तर 16,340.90 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद भी घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कई बार खरीदारी करके बाजार को संभालने की कोशिश की, लेकिन निगटिव सेंटीमेंट्स के कारण पूरे दिन के कारोबार में मंदड़ियों का ही सिक्का चलता रहा।

आखिरी 1 घंटे के कारोबार में घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से की गई ताबड़तोड़ खरीदारी के कारण निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार हुआ। इसी खरीदारी के कारण निफ्टी आज के निचले स्तर से 70.35 अंक की रिकवरी करके 271.40 अंक की कमजोरी के साथ 16,411.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 7 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 23 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी जोरदार गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप इंडेक्स 485.63 अंक की गिरावट के साथ 23,129.61 अंक के स्तर पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 581.56 अंक की गिरावट के साथ 27,092.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्सों में भी सभी 11 इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इनमें निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स में सबसे अधिक 3.56 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, आईटी और मेटल इंडेक्स में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प 2.47 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.17 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 1.99 प्रतिशत, आईटीसी 1.76 प्रतिशत और ओएनजीसी 1.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस 4.90 प्रतिशत, डिवीज लैब 4.58 प्रतिशत, श्री सीमेंट 4.44 प्रतिशत, यूपीएल 4.42 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 4.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *