Postponed : राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता स्थगित

लखनऊ, 06 मई (हि.स.)। कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के तत्वावधान में आठ मई तक होने वाली राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है।

एसोसिएशन के महासचिव जसपाल सिंह के अनुसार सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा व विश्वविद्यालयों की परीक्षा के चलते यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाली राज्य कराटे चैम्पियनशिप अब जून के पहले सप्ताह में होगी, जिसकी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह चैम्पियनशिप कोरोना काल के बाद होने वाली पहली राज्य ऑफलाइन कराटे चैम्पियनशिप होगी।