नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने शुक्रवार को अपने इटली के समकक्ष लुइगी डि माईओ के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इसमें साइबर सुरक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग पर विचार-विमर्श किया गया।
विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेता इतावली कंपनियों की भारत की ‘मेक इन इंडिया’ पहल में रुचि और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण से द्विपक्षी संबंधों के मजबूत होने पर सहमत दिखे। उन्होंने नवंबर-2020 में वर्चुअल शिखर सम्मेलन में अपनाई गई 2020-2024 की कार्ययोजना के कार्यान्वयन में प्रगति सहित द्विपक्षीय संबंधों के पूर्ण स्पेक्ट्रम की समीक्षा की।
इस दौरान यूक्रेन संघर्ष इसके प्रभावों, कोविड-19 महामारी, हिंद-प्रशांत और जी20 सहित बहुपक्षीय मंच में सहयोग जैसे विषयों पर भी दोनों नेताओं ने विचार साझा किए।