चड़ीगढ़, 06 मई (हि.स.)। पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन के जरिए की जा रही मादक पदार्थों की आपूर्ति रोकने के लिए बीएसएफ ने बड़ा फैसला लिया गया है। सीमा पार से आने वाले ड्रोन रोकने के लिए एक हफ्ते के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसके साथ ही नशा तस्करी की जानकारी देने वाले को एक लाख रुपए तक का इनाम देने का ऐलान किया गया है।
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि बीते एक हफ्ते में पाकिस्तान की तरफ से करीब 6 बार भारतीय सरहद के अंदर ड्रोन की घुसपैठ करने की कोशिश की गई है जिसे बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग करके भगाया है। कल हरियाणा के करनाल जिले में संदिग्ध आतंकवादियों से मिले विस्फोटक पदार्थ भी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ही भेजे गए थे। इससे पहले भी पाकिस्तान से कई बार हथियार भेजे जा चुके हैं।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि इसे रोकने के लिए बीएसएफ ने एक नई मुहिम शुरू की है। हमारी टीम की ओर से सभी सीमावर्ती गांवों में पोस्टर लगाकर नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों से संबंधित सूचना देने वाले को एक लाख रुपए तक का इनाम देने का ऐलान किया गया है।