नैनीताल, 04 मई (हि.स.)। सरोवर नगरी नैनीताल के प्रतिष्ठित बोट हाउस क्लब में गुरुवार से तीसरी ‘आरकेजी इंडियन 10-रेड स्नूकर चैंपियनशिप-2022’ आयोजित होने जा रही है। बताया गया है कि यह प्रतियोगिता देश की अपनी तरह की तीसरी व उत्तरी भारत की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में देश के 6 बड़े, विश्व चैंपियन तथा स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ियों सहित अभी हाल में देश में तीन शहरों में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के शीर्ष 4-4 सहित कुल 24 खिलाड़ी प्रतिभाग करने जा रहे हैं।
बुधवार को बोट हाउस क्लब में हुई पत्रकार वार्ता में आयोजक आरकेजी स्नूकर के प्रमोटर रवींद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि देवभूमि बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन व दिल्ली बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन के तत्वावधान में 5 से 8 मई तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में अर्जुन पुरस्कार विजेता विश्व चैंपियन सौरभ कोठारी, 6-रेड विश्व चैंपियन लक्ष्मण रावत, 6-रेड रजत पदक विजेता कमल चावला, एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता रफत हबीब, रजत पदक विजेता ब्रजेश दमानी व विश्व टीम स्नूकर के स्वर्ण पदक विजेता मनन चंद्रा भी प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव सुनील बजाज मुख्य अतिथि होंगे।
आयोजन में देवभूमि बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन के सचिव पंकज कुकरेजा, दिल्ली की एसोसिएशन के मंजीत भाटिया, यशवीर शर्मा, रवि टंडन एवं बोट हाउस क्लब के बिलियर्ड्स रेफरी प्रताप बिष्ट सहयोग कर रहे हैं।