नारायणपुर, 4 मई (हि.स.)। जिले के थाना छोटेडोंगर से डीआरजी और आईटीबीपी के जवानों को मंगलवार को पल्ली-बारसूर छोटेडनबेरा और मुंगरी जंगलों के पास सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। बुधवार सुबह लगभग 8:15 बजे तुलारगुफा-मुंगरी जंगलों के पास नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया है।
नारायणपुर डीआरजी और नक्सलियों के पीएलजीए कोर नंबर 06 के साथ हुई मुठभेड़ में डीआरजी के प्रधान आरक्षक सालिकराम मरकाम को गोली लगी और बाद में वे शहीद हो गये। बस्तर आईजी सुंदराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ स्थल पर गोलीबारी बंद हो चुकी है, सर्चिंग जारी है। अतिरिक्त बल के जवानों को मौके पर भेज दिया गया है।