नई दिल्ली, 03 मई (हि.स.)। रमजान ईद के अवसर पर 3 मई को छुट्टी रहने की वजह से शेयर बाजार बंद रहे। घरेलू शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में मंगलवार को कारोबार नहीं हुआ। वहीं, मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी आज बंद है। इसके अलावा फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स में भी ट्रेडिंग नहीं होगा। शेयर बाजार में 4 मई को सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा।
बीएसई की बेवसाइट के मुताबिक इस साल शनिवार और रविवार को छोड़कर शेयर बाजार में कुल 13 अवकाश है। अगस्त 2022 में मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी पर अवकाश रहेगा, जबकि 9, 15 और 31 अगस्त को भी शेयर बाजार बंद रहेगा। इसी तरह अक्टूबर, 2022 में 5, 24 और 26 तारीख को क्रमशः दशहरा, दीपावली लक्ष्मी पूजन और दीपावली बलिप्रतिपदा पर शेयर बाजार में कामकाज नहीं होगा। इस साल का अंतिम अवकाश 8 नवंबर, 2022 को गुरुनानक जयंती के मौके पर होगा।
बता दें कि बीते कारोबारी दिन 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 85 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 56,976 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 33 अंक यानी 0.20 फीसदी फिसलकर 17,069 के स्तर पर बंद हुआ था।