मनोरंजन जगत की हस्तियों ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद

पूरे देश में आज धूम -धाम से ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियों ने फैंस को खास अंदाज में ईद की मुबारकबाद दी है।

अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा-‘सबको ईद मुबारक! ये दिन हम सबकी ज़िंदगी में ख़ुशियाँ लाए…!’

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर लिखा -‘ईद मुबारक!’

अजय देवगन ने ट्वीट किया-‘सभी को ईद मुबारक !यह ईद आपके लिए शांति, प्रेम, सुख और समृद्धि लाए!’

हिना खान ने भी अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा-‘ईद मुबारक!’

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने लिखा-‘सभी को ईद मुबारक! यह शुभ अवसर सभी के लिए समृद्धि लाए!’

अभिनेत्री गौहर खान ने लिखा-‘ईद मुबारक सभी को! मैं सभी के लिए प्यार, शांति, सफलता और सबसे महत्वपूर्ण अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती हूं! आमीन।

कपिल शर्मा ने लिखा-‘आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक!’

इन सब के अलावा दिया मिर्जा, भूमि पेडनेकर, संजय दत्त,कंहग्न रनौत समेत मनोरंजन जगत के तमाम सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिये फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है।