नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दुर्गापुर फ्लाइट के तूफान (टर्बुलेंस) में फंसने के मामले की जांच के लिए एक टीम निर्धारित की है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरातित्य सिंधिया ने बताया कि दुर्गापुर में उतरते समय एक फ्लाइट को तूफान और यात्रियों को दुर्घटना का सामना करना पड़ा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। डीजीसीए ने घटना की जांच के लिए एक टीम तय की है। मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद कारणों के बारे में अधिक जानकारी साझा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि रविवार को मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहा स्पाइसजेट बोइंग बी737 विमान तूफान (टर्बुलेंस) में फंस गया। इसके चलते विमान में सवार लगभग 40 यात्री घायल हो गए।