Narendra Modi : प्रधानमंत्री मोदी कनाडा में सरदार पटेल की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (रविवार) शाम कनाडा के मरखम में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आज शाम लगभग 9 बजे, मैं कनाडा के मरखम में एक कार्यक्रम में अपनी टिप्पणी साझा करूंगा, जहां सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। यह भारत के साथ सांस्कृतिक संबंधों को गहरा करने के लिए हमारे डायस्पोरा द्वारा एक महान पहल है।”