कुलगाम, 01 मई (हि.स.)। कश्मीर घाटी के कुलगाम से सुरक्षाबलों ने रविवार को आतंकियों के एक मददगार (ओवर ग्राउड वर्कर) को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है।
सुरक्षाबलों को रविवार को कुलगाम में ओवर ग्राउड वर्कर की मौजूदगी की सूचना मिली। सुरक्षाबलों ने अभियान चलाकर इलाके से एक ओवर ग्राउड वर्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके कब्जे से हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों ने ओवर ग्राउड वर्कर को कुलगाम पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।