नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। रूस-यूक्रेन युद्ध का चौतरफा असर घरेलू बाजार में दिखने लगा है। महीने के पहले ही दिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भारी इजाफा हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की है। नई दरें रविवार, 01 मई से लागू हो गई हैं।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस की कीमत बढ़कर 2355.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है, जो अभी तक 2253 रुपये में ग्राहकों को मिल रहा था। वहीं, 5 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेंडर 655 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, घरेलू एलपीजी गैस की कीमत में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
इस बढ़ोतरी के बाद अब कोलकाता में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 2454 रुपये का हो गया है, जो 2351.50 रुपये में मिल रहा था। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 2307.50 रुपये में मिलेगा, जो पिछले महीने तक 2205 रुपये में बिक रहा था। इसी तरह चेन्नई में इस सिलेंडर की कीमत अब 2,508.5 रुपये हो गई है, अभी तक 2406 रुपये में मिल रहा था।