नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। एमएसआई को 31 मार्च, 2022 को समाप्त (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही में मुनाफा 51.14 फीसदी उछलकर 1,875.8 करोड़ रुपये रहा। एमएसआई ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।
एमएसआई ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 51.14 फीसदी बढ़कर 1,875.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 1,241.1 करोड़ रुपये था। वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 26,749.2 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 24,034.5 करोड़ रुपये थी।
मारुति ने बताया कि कंपनी ने आलोच्य तिमाही के दौरान 4,88,830 वाहन बेचे, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 0.7 फीसदी कम है। हालांकि, कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 11.6 फीसदी घटकर 3,879.5 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में यह 4,389.1 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 88,329.8 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 70,372 करोड़ रुपये थी।
एमएसआई ने बयान में कहा कि बीते वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान सेमी कंडक्टर (इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों) की कमी के कारण करीब 2,70,000 वाहनों का उत्पादन प्रभावित हुआ, जिसमें ज्यादातर घरेलू मॉडल शामिल थे। कंपनी ने बताया कि उपकरणों की कमी के कारण वित्त वर्ष 2021-22 के अंत में लगभग 268,000 वाहनों की ग्राहक बुकिंग लंबित थी। इसके बावजूद कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में कुल 16,52,653 वाहन बेचे।