कोलकाता, 28 अप्रैल (हि.स.)। हावड़ा जिले के बाली के मशहूर पर्यावरणविद तपन दत्त हत्याकांड मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की खंडपीठ ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने गुरुवार को साफ कर दिया है कि अगले चार सप्ताह के अंदर इस हत्याकांड में सुनवाई पूरी कर ली जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि मामले की सुनवाई हाई कोर्ट की एकल पीठ में होगी। कोर्ट ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया कि किस न्यायाधीश की पीठ में सुनवाई होगी। सूत्रों की मानें तो न्यायमूर्ति राजशेखर महंथा की पीठ मामले में सुनवाई कर सकती है।
दरअसल, तपन हत्याकांड के बाद उनकी पत्नी प्रतिमा दत्त ने घटना की सीबीआई जांच की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में रेफर कर दिया था। गुरुवार को खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई।
गुरुवार को सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने स्पष्ट कर दिया है कि एकल पीठ चार हफ्ते में इस पर निर्णय लेगा कि इस मामले की सीबीआई जांच हो या ना हो। सुनवाई के दौरान तपन दत्त की पत्नी के वकील ने कहा कि मुख्य अपराधियों को बचाने की कोशिश हो रही है।
उल्लेखनीय है कि तपन की हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर लगा है। आरोप है कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे लोगों के खिलाफ लगातार आंदोलन की वजह से तपन को घर में घुसकर मौत के घाट उतार दिया गया था। सीआईडी घटना की जांच कर रही थी लेकिन उसकी रिपोर्ट में उन लोगों के नाम हटा दिया गया, जो कथित तौर पर वारदात में तो शामिल थे और सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े थे। इस मामले में सीआईडी ने जिन पांच लोगों को नामजद किया था, उन्हें निचली अदालत ने पहले ही निर्दोष करार दे दिया है।