नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर नेगेटिव सेंटिमेंट्स के कारण बिकवाली के दबाव में फंसकर गिरावट का शिकार हो गया। शेयर बाजार ने कल ही 1.3 प्रतिशत से अधिक मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया था। आज सुबह से ही बाजार में जारी बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने करीब 1 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार का अंत किया। आज बाजार में बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सेंसेक्स कारोबार के दौरान ही एक बार 772 अंक तक नीचे लुढ़क गया था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 372.93 अंक की कमजोरी के साथ 56,983.68 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बाजार को खरीदारी का सहारा भी मिला, जिसके कारण पहले 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स उछल कर 57,068.30 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद हुई बिकवाली ने इस सूचकांक को दोबारा गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया।
बिकवाली का ये दबाव सुबह 10:30 बजे तक लगातार जारी रहा। इसके बाद अगले 2 घंटे के कारोबार में सेंसेक्स कमोबेश एक ही स्तर पर बना रहा, लेकिन दोपहर 12:30 बजे के बाद एक बार फिर हुई तेज बिकवाली ने सेंसेक्स को जबरदस्त गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। इस तेज बिकवाली की वजह से 1 बजे तक ये सूचकांक 772.57 अंक गिरकर 56,584.04 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
सेंसेक्स में आई इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने खरीदारी करके शेयर बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश की। डीआईआई की खरीदारी के कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार भी आया और अगले 1 घंटे के कारोबार में ही इस सूचकांक ने करीब 400 अंक की रिकवरी भी कर ली, लेकिन कारोबार के आखिरी आधे घंटे में हुई तेज बिकवाली ने घरेलू संस्थागत निवेशकों की सारी कोशिशों पर पानी फेर दिया। इस बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स ने 537.22 अंक की गिरावट के साथ 56819.39 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 127.45 अंक की कमजोरी के साथ 17,073.35 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी एक बार लिवाली का सपोर्ट मिला, जिसके कारण ये सूचकांक उछल कर 17,110.70 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन उसके बाद हुई बिकवाली ने निफ्टी को वापस नीचे की ओर धकेल दिया।
सुबह 10:30 बजे तक तेज बिकवाली होने के बाद निफ्टी की गिरावट अगले 2 घंटों तक लगभग थमी रही। दोपहर 12:30 बजे के बाद बाजार में एक बार फिर तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण अगले आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी 242.35 अंक का गोता लगाकर आज के सबसे निचले स्तर 16,958.45 अंक पर पहुंच गया।
बाजार में आई इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने चौतरफा खरीदारी करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की। इस खरीदारी से बाजार को काफी सहारा भी मिला और निफ्टी में भी करीब 120 अंक की रिकवरी नजर आई। आखिरी आधे घंटे के कारोबार में हुई जोरदार बिकवाली ने निफ्टी को एक बार फिर नीचे धकेल दिया। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद निफ्टी ने 162.40 अंक टूट कर 17,038.40 अंक के स्तर पर आज का कारोबार खत्म किया।
आज दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 6 शेयरों ने मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार का अंत किया। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी गिरावट का रुख बना रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 216.45 अंक लुढ़क कर 24,413.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ, वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स ने आज 176.56 अंक का गोता लगाकर 28,742.27 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया। इसी तरह निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्सों में से 10 इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए, जबकि अकेला मीडिया इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ।
शेयर बाजार में आज दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद हीरो मोटोकॉर्प 3.85 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.06 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.73 प्रतिशत, टीसीएस 0.42 प्रतिशत और बजाज ऑटो 0.35 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस 7.27 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 3.94 प्रतिशत, टाटा कंस्ट्रक्शन 2.85 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.44 प्रतिशत और श्री सीमेंट्स 2.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।