नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी 28 अप्रैल से 05 मई तक पनामा, होंडुरास और चिली की आधिकारिक यात्रा पर होंगी। इन देशों की यह उनकी पहली यात्रा होगी। इससे पहले उन्होंने सितंबर 2021 में कोलंबिया का दौरा किया था।
पनामा की अपनी 28 अप्रैल से 1 मई तक यात्रा के दौरान लेखी विदेश मंत्री एरिका मौयनेस और संस्कृति मंत्री गिजेल गोंजालेज विलारू से मुलाकात करेंगी। दोनों पक्ष राजनयिक मिशन के अधिकारियों के आश्रितों के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम और लाभकारी रोजगार पर समझौतों पर भी हस्ताक्षर करेंगे।
विदेश राज्य मंत्री 01 – 03 मई तक होंडुरास का दौरा करेंगी। जहां वह राष्ट्रपति आइरिस शियोमारा कास्त्रो सरमिएंटो से मुलाकात करेंगी और होंडुरास के विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री एडुआर्डो एनरिक रीना विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगी।
सैंटियागो में मीनाक्षी लेखी चिली की विदेश मंत्री एंटोनिया उर्रेजोला नोगुएरा और चिली की संस्कृति, कला और विरासत मंत्री जूलियट ब्रोडस्की हर्नांडेज़ से मुलाकात करेंगी।