Suicide : पाकिस्तान के कराची में आत्मघाती हमले से वैन उड़ाई, तीन चीनी नागरिकों सहित चार की मौत

कराची, 26 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और सिंध प्रांत की राजधानी कराची में आत्मघाती हमलावर महिला ने एक वैन में विस्फोट कर दिया। विस्फोट में तीन चीनी नागरिकों सहित चार लोगों की मौत हो गई। कई अन्य लोग घायल हैं। पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की है। हमले की जिम्मेदारी बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है।

जानकारी के मुताबिक कराची विश्वविद्यालय के पास स्थित चीनी भाषा शिक्षण केंद्र कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के सामने खड़ी एक सफेद वैन में पाकिस्तानी समय के अनुसार मंगलवार दोपहर एक बजकर 52 मिनट पर तेज धमाका हुआ। धमाके के बाद वैन में आग लग गई। लोगों ने वहां आग की लपटें और धुएं का गुबार उठते देखा। इस विस्फोट में कन्फ्यशियस इंस्टीट्यूट के निदेशक हुआंग गुइपिंग और उनके साथी डिंग म्यूपेंग व चेन साई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इन तीनों चीनी नागरिकों के अलावा हुआंग के वैन चालक पाकिस्तानी नागरिक खालिद की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के तुरंत बाद वहां पुलिस और बचाव दल को भेजा गया। बताया गया कि मस्कान चौरंगी के पास इस वैन में सिलेंडर विस्फोट हुआ है। पुलिस के मुताबिक एक आत्मघाती महिला ने वैन के पास पहुंच कर स्वयं को बम से उड़ा लिया। सीसीटीवी फुटेज में उक्त महिला कैद हुई है। कराची पुलिस प्रमुख गुलाम नबी मेमन ने आत्मघाती हमलावर द्वारा वैन उड़ाए जाने की पुष्टि की है। इस बीच हमले की जिम्मेदारी बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है। बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि आर्मी की मजीद ब्रिगेट की शारी बलूच ने पहली महिला आत्मघाती हमलावर के रूप में इस घटना को अंजाम दिया है।

घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। कई घायल गंभीर अवस्था में हैं, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। कराची विश्वविद्यालय के सुरक्षा विभाग ने दावा किया है कि उसकी ओर से चीनी संस्थान को एक अप्रैल को ही सावधानी बरतने को पत्र लिखा गया था। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घायलों को डाउ विश्वविद्यालय अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने आतंकवाद निरोधी विभाग को सक्रिय कर कराची के आयुक्त से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *