Stock Market: जोरदार मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 862 अंक तक उछला

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। सोमवार के कारोबार में आई गिरावट की भरपाई घरेलू शेयर बाजार ने आज की तेजी के साथ कर ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार में लिवाली का जोर बना रहा, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक 1.3 प्रतिशत से भी अधिक की मजबूती के साथ बंद हुए। आज बाजार में कई बार बिकवाली का दबाव भी बना लेकिन पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के कारण शेयर बाजार लगातार हरे निशान में ही कारोबार करता रहा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 486.35 अंक की मजबूती के साथ 57,066.24 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही चौतरफा लिवाली शुरू हो गई। लिवाली के इस समर्थन से अगले 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 753.60 अंक उछलकर 57,333.49 अंक के स्तर तक पहुंच गया। सेंसेक्स की इस छलांग के बाद सुबह 10 बजे तक बाजार में कमोबेश यही स्थिति बनी रही। कभी खरीदारी का मामूली जोर बनता, तो कभी बाजार में थोड़ी-बहुत बिकवाली होने लगती। इसके कारण सेंसेक्स भी लगातार ऊपर नीचे की गति दिखाता रहा। सुबह 10 बजे के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बनता नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स भी नीचे की ओर से फिसलने लगा।

शेयर बाजार पर सुबह 11 बजे तक बिकवाली का दबाव बना रहा। 11 बजे के बाद एक बार फिर खरीदारी ने जोर पकड़ा और सेंसेक्स भी तेजी दिखाते हुए ऊपर की ओर चढ़ने लगा। हालांकि ये तेजी भी स्थाई नहीं रही। दोपहर 12 बजे के बाद से बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बनता दिखा, जिसकी वजह से 1 बजे के करीब सेंसेक्स गिरकर आज के सबसे निचले स्तर 56,904.51 अंक तक पहुंच गया।

इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने सेंसेक्स को हर तरह के दबाव से मुक्त कर दिया और ये सूचकांक तेजी से ऊपर की ओर बढ़ने लगा। आज का कारोबार खत्म होने के आधा घंटा पहले बाजार को अचानक शुरू हुई चौतरफा खरीदारी से भी काफी सपोर्ट मिला। इसके कारण अगले 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 862.35 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 57,442.24 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से सेंसेक्स इस ऊंचाई पर स्थिर नहीं रह सका और मामूली रूप से थोड़ा नीचे फिसल कर 776.72 अंक की मजबूती के साथ 57,356.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी आज 167.35 अंक उछलकर 17,121.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में शुरुआती दौर में ही हुई जोरदार खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी भी अगले 15 मिनट के कारोबार में ही 227.90 अंक की बढ़त के साथ 17,181.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इस स्तर पर बाजार में मामूली बिकवाली भी होने लगी, जिसके कारण निफ्टी के ऊपर चढ़ने की गति पर ब्रेक लग गया। सुबह 10 बजे तक बाजार में कमोबेश यही स्थिति बनी रही लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बनने लगा। इसके कारण निफ्टी पर भी नीचे गिरने का की मजबूरी बन गई।

निफ्टी में बिकवाली का यह दबाव करीब 11 बजे तक बना रहा। इसके बाद बाजार में शुरू हुई खरीदारी ने इस सूचकांक को वापस ऊपर उछाल दिया। शेयर बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के कारण निफ्टी को कभी बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ा तो कभी खरीदारी के समर्थन से उस में तेजी आ जाती। इसी उतार-चढ़ाव के बीच दोपहर 1 बजे निफ्टी एक बार बिकवाली के दबाव में फंस कर आज के सबसे निचले स्तर 17,064.45 अंक तक लुढ़क गया।

इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने निफ्टी को वापस बुलंदी पर पहुंचा दिया। आज का कारोबार बंद होने के थोड़ी देर पहले निफ्टी 269.90 अंक की तेजी के साथ दिन के सर्वोच्च स्तर 17,223.85 अंक तक पहुंच गया। कारोबार के आखिरी वक्त में निफ्टी में भी मामूली कमजोरी आई, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने दिन के सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 246.85 अंक की मजबूती के साथ 17,200.80 अंक के स्तर पर अपने कारोबार का अंत किया।

आज दिन भर के कारोबार में खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 5 शेयर बिकवाली में फंसकर लाल निशान में बंद हुए। शेयर बाजार में आज मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी का रुख बना रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 391.57 अंक की मजबूती के साथ 24,630.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 219.48 अंक की छलांग लगाकर 28,918.83 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी के 11 से सेक्टोरल इंडेक्सों में से आज सभी इंडेक्स मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए। इनमें भी रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई, जबकि पीएसयू बैंक, मीडिया और ऑटो इंडेक्स में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी बनी रही।

दिनभर की खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स 5.81 प्रतिशत, बजाज ऑटो 5.68 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 5.18 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 4 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। ओएनजीसी 1.59 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 1.11 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.73 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 0.41 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *