नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को दोपहर 12 बजे वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में कोविड-19 से संबंधित स्थिति पर चर्चा करने के लिए सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे।
बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण देशभर में कोरोना की स्थिति पर प्रस्तुति देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में आगामी त्योहार ईद, अक्षय तृतीय, भगवान परशुराम जयंती और वैशाख बुध पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये सभी त्योहार संयम, पवित्रता, दान और सौहार्द के पर्व हैं।
उन्होंने कहा कि इन पर्वों को खूब उल्लास और सौहार्द के साथ मनाइए। इन सबके बीच, आपको कोरोना से भी सतर्क रहना है। मास्क लगाना, नियमित अंतराल पर हाथ धुलते रहना, बचाव के लिए जो भी जरुरी उपाय हैं, आप उनका पालन करते रहें।